Posts

Showing posts from July, 2020

The Story Of KFC Founder: Your Past is not equal to your future

Image
बहुत सारे मोड़ और ठोकर हैं, इस कहानी में लेकिन ये लड़का रुका नहीं।  जंगल के पास एक छोटा सा क़स्बा था Henryville, ये कहानी यहाँ रहने वाले एक असाधारण लड़के की है ।  जब वो 6 साल का था तब  उसके पिता चल बसे, तब परिवार चलाने के लिए उसकी माँ को शहर से दूर फैक्ट्री में काम करना पड़ा, माँ का समय फैक्ट्री और आने जाने में निकल जाता, इस 6 वर्ष के लड़के को सबसे बड़ा होने के नाते, अपने भाई बहनो के लिए खाना बनाना पड़ता और देख भाल करनी पड़ती। जिंदगी में जिम्मेदारी बहुत जल्दी आ गई थी। पैसे की तंगी के कारण उसने 10 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया। ६ठी क्लास में स्कूल छोड़ कर उसने ताँगों की Painting का काम शुरू किया। 16 साल की उम्र में फर्जी कागज़ बनाकर Army में भर्ती हो गया। एक साल बाद आर्मी से छुट्टी पा कर उसे ट्रेनों में कंडक्टर का काम मिल गया। साथ में इस मेहनती लड़के ने पास की युनिवर्सिटी में क़ानून की पढाई भी शुरू की, वकालत शुरू ही कर रहा था कि एक लड़ाई के चक्कर में उसे पढाई और शहर छोड़ना पड़ा । अब उसके पास कोई डिग्री और कोई काम नहीं था। पैसे की तंगी के कारण वो अपनी माँ के साथ रहने चला गया,जहा...

Sushant Singh Rajput : The Ever Smiling Boy...

Image
A highly excited boy towards his life: Sushant Singh Rajput, the ever-smiling boy, who couldn't sleep for more than 2 hours, he had said in an interview कि २ घंटे से ज़्यादा मैं सो नहीं पाता, मेरी आँख खुल जाती है, और उसके बाद मैं  कुछ भी कर लूँ, लेकिन फिर नींद नहीं आती, he thought कुछ अज़ीब तो नहीं है, he went to a doctor, got himself checked to make sure that everything was ok and he had no health issue, और डॉक्टर ने कहा, he was just extremely hyped, he had no health issue, it was just because of overexcitement about things in general, how crazy is that एक इंसान जो जिंदगी को लेकर इतना excited है की उसे २ घंटे से ज्यादा नींद ही नहीं आती । EARLY DAYS OF HIS CAREER: I remember watching sushant singh rajput for the first time in पवित्र रिश्ता, मेरी माँ देखती थी, we all know, ladies in indain house hold are obsessed with tv serial और कहने को तो our generation, ख़ासकर के boys, we hate tv serials, लेकिन हमने भी कहीं न कहीं famly के साथ बैठ कर के देखे ही होते हैं, तो हम...

KIDS AT RISK (covid-19 crisis)

Image
खतरे में हमारे देश के बच्चे - They need help Some of our children eating their mid-day meal COVID- 19 ने वैसे तो ६ लाख लोगों को मारा है, जिसमे बच्चे बहुत कम हैं| ये बहुत अच्छी खबर है, लेकिन" COVID "जो प्राइमरी प्रॉब्लम ने सेकेंडरी प्रॉब्लम को जन्म दिया है, जैसे-गरीबी,माता-पिता की नौकरी चली जाना, बीमारी का फैलना, रेगुलर बिमारियों के टीके नही मिलना, अस्पतालों डिस्पेंसरियों का बंद हो जाना उसकी वजह से जितने लोग कोविड से मरे हैं, उससे कहीं ज्यादा बच्चे नॉनकोविड से मरने वाले हैं, ये दुनियाभर के टॉप मेडिसिन एक्सपर्ट का कहना है, कि आने वाले समय में Poverty,Hunger,Disease,Lack of vaccination for other diseases और Cleanical Services के गायब हो जाने की वजह से बहुत सारे बच्चे खतरे में पड़ गए हैं, दोस्तों ये दिल तोड़ देने वाली न्यूज़ है, लेकिन ये आपके-मेरे चारो तरफ हो रहा है, हम तो खैर Privileged लोग हैं, कि ये सब सोचना नहीं पड़ता लेकिन जो थोड़ा भी कम Priviledged है, उन्होंने अपने बच्चों को काम पे लगा दिया है, छोटे-छोटे बच्चे काम कर रहे हैं, यहाँ-वहाँ पैसा कमाने के ...