The Story Of KFC Founder: Your Past is not equal to your future
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgTJ9HWknGXFY8as0Rv-032FjDbG8jv0dhJ6nokr5S-irD3XrwDsNtv0jPIep2d7P2xBIfcakgAVF6tcoDWzDOI1fLe0mWDkpIc1qjUrCaGIJ0uMW8lfN929u95SSYlw46UG2GgbXKm4kM/w623-h625/kfc.png)
बहुत सारे मोड़ और ठोकर हैं, इस कहानी में लेकिन ये लड़का रुका नहीं। जंगल के पास एक छोटा सा क़स्बा था Henryville, ये कहानी यहाँ रहने वाले एक असाधारण लड़के की है । जब वो 6 साल का था तब उसके पिता चल बसे, तब परिवार चलाने के लिए उसकी माँ को शहर से दूर फैक्ट्री में काम करना पड़ा, माँ का समय फैक्ट्री और आने जाने में निकल जाता, इस 6 वर्ष के लड़के को सबसे बड़ा होने के नाते, अपने भाई बहनो के लिए खाना बनाना पड़ता और देख भाल करनी पड़ती। जिंदगी में जिम्मेदारी बहुत जल्दी आ गई थी। पैसे की तंगी के कारण उसने 10 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया। ६ठी क्लास में स्कूल छोड़ कर उसने ताँगों की Painting का काम शुरू किया। 16 साल की उम्र में फर्जी कागज़ बनाकर Army में भर्ती हो गया। एक साल बाद आर्मी से छुट्टी पा कर उसे ट्रेनों में कंडक्टर का काम मिल गया। साथ में इस मेहनती लड़के ने पास की युनिवर्सिटी में क़ानून की पढाई भी शुरू की, वकालत शुरू ही कर रहा था कि एक लड़ाई के चक्कर में उसे पढाई और शहर छोड़ना पड़ा । अब उसके पास कोई डिग्री और कोई काम नहीं था। पैसे की तंगी के कारण वो अपनी माँ के साथ रहने चला गया,जहा...